नवीनतम लेख
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल ॥
चाहे बैरी जग संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने,
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल ॥
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे कांटो पे मुझे चलना हो,
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल ॥
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारों और अंधेरा हो,
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल ॥
जिव्हा पे तुम्हारा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे,
तेरी याद मे आठों याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल ॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।