Logo

मैया तुम्हारे चरणों में (Maiya Tumhare Charno Me)

मैया तुम्हारे चरणों में (Maiya Tumhare Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

मिलता है सच्चा सुख केवल ॥


चाहे बैरी जग संसार बने,

चाहे जीवन मुझ पर भार बने,

चाहे मौत गले का हार बने,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

मिलता है सच्चा सुख केवल ॥


चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,

चाहे कांटो पे मुझे चलना हो,

चाहे छोड़ के देश निकलना हो,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

मिलता है सच्चा सुख केवल ॥


चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,

चाहे चारों और अंधेरा हो,

पर मन नहीं डगमग मेरा हो,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

मिलता है सच्चा सुख केवल ॥


जिव्हा पे तुम्हारा नाम रहे,

तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे,

तेरी याद मे आठों याम रहे,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

मिलता है सच्चा सुख केवल ॥


मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

मिलता है सच्चा सुख केवल ॥

........................................................................................................
27 March 2025 Panchang (27 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 27 मार्च 2025 चैत्र माह का ग्यारहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष तिथि त्रयोदशी है। वहीं आज गुरूवार का दिन है।

28 March 2025 Panchang (28 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 28 मार्च 2025 चैत्र माह का बारहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष तिथि चतुर्दशी है। वहीं आज शुक्रवार का दिन है। इस तिथि पर शुक्ल योग और ब्रह्म योग है।

29 March 2025 Panchang (29 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 29 मार्च 2025 चैत्र माह का तेरहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष तिथि अमावस्या है। वहीं आज शनिवार का दिन है और दर्श अमावस्या है। इस तिथि पर ब्रह्म और इन्द्र योग है।

30 March 2025 Panchang (30 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 30 मार्च 2025 चैत्र माह का चौदहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है, क्योंकि आज से ही चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang