मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

हम ग़रीबो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

मेरी किस्मत का सितारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मेरा ये परिवार सारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

जन्नत और मुक्ति का द्वारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥

........................................................................................................
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे(Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge)

मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,

भस्मी लगाएं बाबा, उज्जैन के वो राजा (Bhasmi Lagaye Baba Ujjain Ke Vo Raja)

कालो के काल है,
मृत्यु के है वो राजा,

सन्तान सप्तमी व्रत कथा (Santana Saptami Vrat Katha)

सन्तान सप्तमी व्रत कथा (यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को किया जाता है।) एक दिन महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा कि हे प्रभो!

त्रिपुर भैरवी जयंती पर कौन सा पाठ करें?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल त्रिपुर भैरवी जयंती 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। यह दिन मां काली को समर्पित है, जो शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक हैं। मां काली की पूजा शास्त्रों में बहुत ही फलदायी मानी गई है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने