मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
तन भी तेरा ये मन भी तेरा,
घर भी तेरा ये धन भी तेरा,
मैंने जीवन कर दिया नाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
लोक लाज मैंने मान भी छोड़ा,
तेरे चरणों में मन को जोड़ा,
मैं तो रटूं तुम्हारा नाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
तू मेरा मैं तेरी होई,
तेरी प्रीत में सुध बुध खोई,
मुझे लोग करे बदनाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
शरण में आई गले लगाले,
मुझको बस सेवा में लगाले,
मेरा जीवन तेरे नाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 12 जुलाई को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ शनिवार का दिन है। इसके साथ ही आज उत्तराषाढा नक्षत्र के साथ विष्कम्भ योग का निर्माण हो रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 13 जुलाई को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के साथ रविवार का दिन है। आज श्रवण नक्षत्र के साथ प्रीति योग का निर्माण हो रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 14 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ सोमवार का दिन है। इसके साथ ही आज धनिष्ठा नक्षत्र के साथ आयुष्मान् योग का निर्माण हो रहा है। आज सावन का पहला सोमवार भी है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 15 जुलाई को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पञ्चमी तिथि के साथ मंगलवार का दिन है। 15 जुलाई 2025 का राशिफल आपके लिए कुछ खास संकेत लेकर आया है।