मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोंवाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

ओ, मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)


हम तो हैं चाकर, मैया, तेरे दरबार के

(हम तो हैं चाकर, मैया, तेरे दरबार के)

हम तो हैं चाकर, मैया, तेरे दरबार के

(हम तो हैं चाकर, मैया, तेरे दरबार के)


हो, भूखे हैं हम तो, मैया...

भूखे हैं हम तो, मैया, बस तेरे प्यार के


मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे)


विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर, माँ

(विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर, माँ)

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर, माँ

(विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर, माँ)


हो, चरणों से हमको कभी...

चरणों से हमको कभी करना ना दूर, माँ


मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

ओ, मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे)


मुझे जान के अपना ही बालक सब भूल तू मेरी भुला देना

(मुझे जान के अपना ही बालक सब भूल तू मेरी भुला देना)

माँ, मुझे जान के अपना ही बालक सब भूल तू मेरी भुला देना

(मुझे जान के अपना ही बालक सब भूल तू मेरी भुला देना)


ओ, शेरों वाली जगदम्बे...

ओ, शेरों वाली जगदम्बे, आँचल में मुझे छुपा लेना


मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

हो, मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे)


तुम हो शिव जी की शक्ति, मैया शेरों वाली

(तुम हो शिव जी की शक्ति, मैया शेरों वाली)

तुम हो शिव जी की शक्ति, मेरे भोले की

हो, मेरे भोले की शक्ति, मैया शेरों वाली

(मेरे भोले की शक्ति, मैया शेरों वाली)


तुम हो दुर्गा, हो अम्बे, मैया, तुम हो काली

तुम हो दुर्गा, हो अम्बे, मैया, तुम हो काली


बन के अमृत की...

हो, बनके अमृत की धार सदा बहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

बनके अमृत की धार सदा बहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे)


तेरे बालक को तभी, माँ, सबर आए

(तेरे बालक को तभी, माँ, सबर आए)

तेरे बालक को, हाँ-हाँ, तेरे बालक को, मैया

तेरे बालक को तभी, माँ, सबर आए

(तेरे बालक को तभी, माँ, सबर आए)


जहाँ देखूँ मैं तू ही तू नज़र आए

हो, जहाँ देखूँ मैं तू ही तू नज़र आए


मुझे इसके...

मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे)


दे दो शर्मा को भक्ति का दान, मैया जी

(दे दो भक्तों को भक्ति का दान, मैया जी)


दे दो शर्मा को, हाँ-हाँ, अपने शर्मा को, माता

अपने शर्मा को भक्ति का दान, मैया जी

(दे दो भक्तों को भक्ति का दान, मैया जी)

हो, लक्खा गाता रहे तेरा गुण-गान, मैया जी

लक्खा गाता रहे तेरा गुण-गान, मैया जी

है भजन तेरा...

है भजन तेरा भक्तों का गहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(है भजन तेरा भक्तों का गहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)


ओ, शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे

(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

ओ, मेहरों वाली जगदम्बे (जय माता दी...)

ओ, शेरों वाली जगदम्बे (जय माता दी...)

ओ, मेहरों वाली जगदम्बे (जय माता दी...)

........................................................................................................
बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,
जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

एकादशी व्रत का महत्व

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। बता दें कि साल में कुल 24 एकदशी पड़ती हैं। हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं।

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं: भजन (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)

अजब हैरान हूं भगवन!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं ।

परशुराम जयंती की पूजा विधि

विष्णु पुराण के अनुसार, भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। उनका जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था, जिसे परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।