मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


दुनिया के झूठे नाते,

मैं छोड़ के आया हूँ,

अपना सालासर वाले,

दुनिया का सताया हूँ,

मेरी सुनले दीनदयाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


अपने भक्तो की सुनते,

तूम दातार कहाते हो,

राम राम जो जपता,

उसे गले लगाते हो,

माता अंजनी के लाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


मेरी नैया डगमग डोले,

अब जल्दी आ जाओ,

पकड़ो मेरी कलाई,

आकर पार लगा जाओ,

‘टोनी’ को लो संभाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥

........................................................................................................
पूजन गौरी चली सिया प्यारी (Poojan Gauri Chali Siya Pyari)

पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी

सुन री यशोदा मैया - भजन (Sun Ri Yashoda Maiya)

सुन री यशोदा मैया,
तेरे नंदलाल रे,

Hamare Do Hi Rishtedar (हमारे दो ही रिश्तेदार)

हमारे दो ही रिश्तेदार,
एक हमारी राधा रानी,

लक्ष्मी पंचमी पर करें लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ

लक्ष्मी पंचमी का त्योहार मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने