Logo

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,

भोले के चरणारविन्द,

बाबा के चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


भोर भये गंगाजल लेकर,

बाबा तेरे मंदिर आऊं,

धुप दीप नैवैद्य चढ़ाकर,

भोले तेरा ही गुण गाऊं,

नैनो से निहारूं बाबा,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


इन प्यासे नैनो को बाबा,

दर्शन दो काशी के वासी,

मन का मेल मिटाकर मुझको,

अपना लो भोले अविनाशी,

मंजिल मुझे दिखाए बाबा,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


कावड़ियों का एक सहारा,

वैद्यनाथ सुखधाम तुम्हारा,

तन्मयता से चलते चलते,

बोल रहे बम बम का नारा,

विपदाओं से सदा उबारे,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


भूतनाथ भोले भंडारी,

जग प्रतिपालक भव भयहारी,

तेरी कृपा से भवसागर में,

चलती है ये नाव हमारी,

सभी दुखो से पार लगाते,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,

भोले के चरणारविन्द,

बाबा के चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


........................................................................................................
आज है जगराता माई का, माँ को मना लेना (Aaj Hai Jagrata Mai Ka Maa Ko Mana Lena)

आज है जगराता माई का,
माँ को मना लेना,

Aaj Mere Shyam Ki Shadi Hai (आज मेरे श्याम की शादी है)

आज मेरे श्याम की शादी है,
श्याम की शादी है,

आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया (Aaj Mithila Nagariya Nihar Sakhiya)

आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया,
चारों दुलहा में बड़का कमाल सखिया!

आज राम मेरे घर आए (Aaj Ram Mere Ghar Aaye)

आज राम मेरे घर आए,
मेरे राम मेरे घर आए,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang