Logo

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है राधा रानी

कृपा बरसाए रखना

हे कृपा बरसाए रखना

॥ हे महारानी कृपा बरसाए...॥


मेरी विनती यही है राधा रानी...

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी

चरणो से लिपटाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥


छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे

किशोरी तेरे दर पे आ गया,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥


मैंने तुमको पुकारा बृजरानी

जग से बचाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे


इन सासों की माला में

सदा ही तेरा नाम सिमरूँ

लगी लगन श्री राधा नाम वाली

लगन ये लगाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा


तेरे नाम के रंग में रंग के

मैं डोलूँ बृजगलियन में

हे राधा रानी हे महा रानी

कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी

वृंदावन बसाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

........................................................................................................
अप्रैल 2025 मासिक राशिफल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अप्रैल माह में कुछ विशेष राशियों के जातकों को कई शुभ परिणामों का अनुभव करने का अवसर मिल सकता है।

अप्रैल 2025 बिजनेस राशिफल

अप्रैल का महीना कई राशियों के लिए व्यावसायिक जीवन में नए अवसरों और सफलताओं का संचार करेगा। यदि आप अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह महीना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।

अप्रैल 2025 प्रेम राशिफल

अप्रैल का महीना कई राशियों के लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन में नए आयाम जोड़ने का समय होगा। यह महीना उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगा जो अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और नए अवसरों की तलाश में हैं।

होली का दिन इन चार राशियों के लिए खास

14 मार्च 2025 को तीन बड़े संयोग एक साथ बन रहे हैं, होली का पर्व, चंद्र ग्रहण और मीन राशि में शुक्रादित्य योग। इस विशेष संयोग का प्रभाव चार राशियों पर बहुत शुभ होने वाला है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang