Logo

मेरी मैया तू एक बार आजा, दर्श दिखा जा(Meri Maiya Tu Ek Baar Aaja Darsh Dikha Jaa)

मेरी मैया तू एक बार आजा, दर्श दिखा जा(Meri Maiya Tu Ek Baar Aaja Darsh Dikha Jaa)

मेरी मैया तू एक बार आजा,

हाँ दर्श दिखा जा,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


पहले भी माँ को हमने,

खूब मनाया,

मानेगी माँ मानेगी,

भजनो को गाके हमने,

खूब सुनाया,

जानेगी माँ जानेगी,

मेरे प्यासे नैना तरसे,

कब आएगी दर पे,

किया तूने उद्धार मेरा मैया,

पडूँ तेरे पईया,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


सोचा था माँ के,

हम दरबार जाएं,

जाएंगे माँ जाएंगे,

झोली को माँ के,

दर से भर लाए,

लायेंगे माँ लायेंगे,

मेरी मैया मेरी नैया,

पार करोगी नैया,

शेरोवाली जगत रखवाली,

ओ मेहरोवाली,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


मेरी अरदास सुनले,

हे माँ जगदम्बे,

जय अम्बे जय जगदम्बे,

हाथ जोड़ कर,

नमन करे हम,

जय दुर्गे जय जगदम्बे,

हे माँ भवानी दे दो निशानी,

पूरण करो कहानी,

मैं तो आया द्वार तेरे मैया,

पाऊं तेरी छैया,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


मेरी मैया तू एक बार आजा,

हाँ दर्श दिखा जा,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥

........................................................................................................
17 July 2025 Ka Rashifal (17 जुलाई 2025 राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 17 जुलाई 2025 को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है। आज रेवती नक्षत्र है। इसके साथ ही आज अतिगण्ड योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए|

18 July 2025 Rashifal (18 जुलाई 2025 राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 18 जुलाई 2025 को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज अश्विनी नक्षत्र है। इसके साथ ही आज सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है।

19 July 2025 Rashifal (19 जुलाई 2025 राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 19 जुलाई 2025 को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और शनिवार का दिन है। आज भरणी नक्षत्र है। इसके साथ ही आज शूल योग का निर्माण हो रहा है। आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है।

20 July 2025 Rashifal (20 जुलाई 2025 राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 20 जुलाई 2025 को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और रविवार का दिन है। नक्षत्र की बात करें तो श्रवण रहेगा। साथ ही आज शोभन योग का निर्माण हो रहा है। आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang