श्लोक:
अखंड-मंडलाकारं
व्याप्तम येन चराचरम
तत्पदं दर्शितं येन
तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु,
गुरुर देवो महेश्वरः,
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा,
तस्मै श्री गुरुवे नमः ॥
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की,
गुरु चरणन की, गुरु चरणन की,
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की ॥
चरण बिना मुझे कुछ नहीं भाये,
जग माया सब स्वपनन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
भव सागर सब सूख गए है,
फिकर नाही मोहे तरनन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
आत्म ज्ञान दियो मेरे सतगुरु,
पीड़ा मिटी भव मरनन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
आस बंधी गुरु चरणन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की,
गुरु चरणन की, गुरु चरणन की,
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की ॥
जून 2025 का महीना व्यापार से जुड़े लोगों के लिए नये अवसरों, साझेदारी प्रस्तावों और लाभ-हानि के संतुलन का समय है। इस माह ग्रहों की चाल विशेषकर बृहस्पति, शनि, राहु और बुध के प्रभाव व्यापारिक गतिविधियों को सीधे प्रभावित करेंगे।
जून 2025 का महीना नौकरीपेशा जातकों के लिए नए अवसरों, चुनौतियों और खुद का आकलन करने का समय बन सकता है। इस माह ग्रहों की चाल कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन और निर्णय क्षमता को प्रभावित करेगी।
ऋग्वेद
यजुर्वेद संस्कृत के दो शब्द यजुष् और वेद शब्द की संधि से बना हुआ शब्द है। यज का अर्थ होता है समर्पण जिसमें यज्ञ यानी हवन को समर्पण की क्रिया माना जाता है।