श्लोक:
अखंड-मंडलाकारं
व्याप्तम येन चराचरम
तत्पदं दर्शितं येन
तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु,
गुरुर देवो महेश्वरः,
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा,
तस्मै श्री गुरुवे नमः ॥
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की,
गुरु चरणन की, गुरु चरणन की,
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की ॥
चरण बिना मुझे कुछ नहीं भाये,
जग माया सब स्वपनन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
भव सागर सब सूख गए है,
फिकर नाही मोहे तरनन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
आत्म ज्ञान दियो मेरे सतगुरु,
पीड़ा मिटी भव मरनन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
आस बंधी गुरु चरणन की,
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की ॥
मोहें लागी लगन गुरु चरणन की,
गुरु चरणन की, गुरु चरणन की,
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की ॥
हम लाड़ले खाटू वाले के,
हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,
हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। यह व्रत पूर्ण रूप से भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है।
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,