हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधे नमामी कृष्णम,
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम,
तुम्ही हो माता पिता हमारे,
तुम्ही हो माता पिता हमारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम,
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम ॥
आदि शक्ति श्री राधे रानी,
जय जगजननी जय कल्याणी,
युगल मूर्ति श्री राधे कृष्णा,
दर्शन करत मिटे नही तृष्णा,
दर्शन करत मिटे नही तृष्णा,
दोनो हैं दोनो के नैन-तारे,
दोनो हैं दोनो के नैन-तारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम,
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम ॥
सुर मुनि कितने स्वप्न संजोते,
योगी जप तप कर युग खोते,
तब जाकर इस युगल मूर्ति के,
बाल रूप में दर्शन होते;
बाल रूप में दर्शन होते,
ये सृष्टि सारी यही पुकारे,
ये सृष्टि सारी यही पुकारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम,
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम ॥
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधे नमामी कृष्णम,
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम,
तुम्ही हो माता पिता हमारे,
तुम्ही हो माता पिता हमारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम,
हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधें नमामी कृष्णम ॥
2025 का वर्ष, वृषभ राशि के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक-ठाक रहेगा। इस साल बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के योग नहीं हैं। लेकिन, साल की शुरुआत में शनि ग्रह की चतुर्थ भाव पर दृष्टि हृदय और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकती है।
साल 2025, मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से अच्छा साबित हो सकता है। ग्रहों के गोचर के अनुसार, इस वर्ष पुराने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होंगी।
कर्क राशि के जातकों के लिए 2025 का स्वास्थ्य राशिफल मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है। इस साल, शनि और बृहस्पति के गोचर का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। शुरुआती महीनों में शीतजनित रोग, कमर और श्वांस संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
वर्ष 2025 की शुरुआत सिंह राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत शुभ रहने वाली है। पिछले साल की जो परेशानियां या स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर रही थीं। उनसे इस साल आपको निजात मिलने की पूरी संभावना है।