नंदी पे बिठा के तू, घूमा दे भोले(Nandi Pe Bitha Ke Tu Ghuma De Bhole)

नंदी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

कलयुग का ये दौर,

गौरा बदली सारी दुनिया,

बड़ा स्वार्थी संसार,

वहां जाना है बेकार,

तप कर लेन दे कर लेन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


कैसी भोले तुमने दुनिया बनाई,

देखूँगी एक बार हो,

पापी अधर्मी लोग यहाँ पे,

बहुत बुरा संसार हो,

तुम तो कहते मेरे जगत में,

तुम तो कहते मेरे जगत में,

होती है जय जयकार हो,

गौरा रानी सुनो ये है,

माया की नगरिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


मैने सुना पिया पृथ्वी लोक में,

पावन है हरिद्वार हो,

हरिद्वार ही गंगा धाम है,

कहते है हरी का द्वार हो,

ले चल भोले गंगा किनारे,

ले चल भोले गंगा किनारे,

देखूँगी चमत्कार हो,

होती है क्यो व्याकुल,

इतनी गणपति की मैया,

बड़ा स्वार्थी संसार,

वहां जाना है बेकार,

तप कर लेन दे कर लेन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


गौरा रानी ये गंगा धाम तो,

लाखो योजन दूर हो,

तुम तो अंतर्यामी हो भोले,

फिर काहे मजबूर हो,

अच्छा गौरा गंगा धाम अब,

अच्छा गौरा गंगा धाम अब,

हम जाएँगे जरुर हो,

देर नही करो चलो,

ओ भोले सांवरिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

नन्दी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥


नंदी पे बिठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया,

देखूं सारा संसार,

चले पर्वत के उस पार,

दुनिया देखन दे देखन दे,

कलयुग का ये दौर,

गौरा बदली सारी दुनिया,

बड़ा स्वार्थी संसार,

वहां जाना है बेकार,

तप कर लेन दे कर लेन दे,

नन्दी पे बैठा के तू,

घूमा दे भोले जोगिया ॥

........................................................................................................
जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।

शरद पूर्णिमा 2024 तिथि: चांद से बरसता अमृत, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

शरद पूर्णिमा के बारे में कहा जाता है कि इस दिन रात को चंद्रमा की रोशनी से अमृत बरसता है। अश्विन मास की पूर्णिमा का ये दिन शरद ऋतु की शुरुआत माना जाता है।

मन की तरंग मार लो(Man Ki Tarang Mar Lo Bas Ho Gaya Bhajan)

मन की तरंग मार लो, बस हो गया भजन।
आदत बुरी संवार लो, बस हो गया भजन॥

भगवान हनुमान जी की पूजा विधि

हनुमान जी की पूजा में विशेष मंत्रों और नियमों का पालन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। पूजन की शुरुआत गणपति वंदना से होती है, जिसके बाद हनुमान जी को स्नान, वस्त्र, आभूषण, सिंदूर, धूप-दीप और प्रसाद अर्पित किया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने