ओ लागी लागी रे प्रीत,
थासु सांवरिया सरकार,
बन के दीवानी मैं तो नाचूंगी,
सांवरा होके दीवानी मैं तो नाचूंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ म्हारे मनडे में,
बसग्यो म्हारो श्याम धणी दातार,
थे ही बोलो कइयाँ मैं रह पाउंगी,
सांवरा थे ही बोलो कइयाँ मैं रह पाउंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ थारी बांकी छवि,
निराली भावे म्हाने श्याम,
निजर ना लागे वारि जाउंगी,
सांवरा निजर ना लागे वारि जाउंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ ‘चंचल’ दर्श दीवानी,
हो गई मदन मुरार,
श्याम नाम प्रेम बधाई बाँटूंगी,
सांवरा श्याम नाम प्रेम बधाई बाँटूंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
ओ लागी लागी रे प्रीत,
थासु सांवरिया सरकार,
बन के दीवानी मैं तो नाचूंगी,
सांवरा होके दीवानी मैं तो नाचूंगी,
ओ लागी लागी रे प्रित,
थासु सांवरिया सरकार ॥
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,
तुम्हारी याद आती है,
बताओ क्या करें मोहन,
हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों
तुम्हे अयोध्या बुला रही है ।
तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,