ओ रामजी तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना (O Ram Ji Tere Bhajan Ne Bada Sukh Dina)

ओ रामजी तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना,

तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना,

ये दुनिया दीवानी,

दो दिन की कहानी,

पल दो पल का है जीना,

बड़ा सुख दीना,

तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना ॥


काम ना आए कोई अपना,

काम ना आए कोई अपना,

पूरा नहीं होता कभी सपना,

ये जान निकल जाए एक दिन,

ये जान निकल जाए एक दिन,

फिर जा के आए कभी ना,

बड़ा सुख दीना,

बड़ा सुख दीना,

तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना ॥


ज्ञान के पट तू खोल ऐ बन्दे,

ज्ञान के पट तू खोल ऐ बन्दे,

छोड़ के सब तू गोरख धंधे,

जीवन सुखदाई हो जाएगा भाई,

जीवन सुखदाई हो जाएगा भाई,

सुमिरन जो प्रभु का किना,

बड़ा सुख दीना,

बड़ा सुख दीना,

तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना ॥


ओ रामजी तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना,

तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना,

ये दुनिया दीवानी,

दो दिन की कहानी,

पल दो पल का है जीना,

बड़ा सुख दीना,

तेरे भजन ने,

बड़ा सुख दीना ॥

........................................................................................................
नौ दिन का त्यौहार है आया (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरा गिरधारी (Mari Hundi Swikaro Maharaj Re)

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,

एक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम(Ek Tu Hi Hai Mera Baki Sab Hai Veham)

मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम,

छठि मैया बुलाए (Chhathi Maiya Bulaye)

बन परदेशिया जे गइल शहर तू
बिसरा के लोग आपन गांव के घर तू

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने