Logo

ऊँचे ऊँचे वादी में (Oonchi Oonchi Wadi From omg 2 Movie Bhajan)

ऊँचे ऊँचे वादी में (Oonchi Oonchi Wadi From omg 2 Movie Bhajan)

ऊँचे ऊँचे वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँचे ऊँचे वादी में

बसते हैं भोले शंकर


कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन

गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन

शंभू!


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर


भोले भोले शंकर भोले भोले

भोले भोले शंकर भोले


रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शी शंकरा

रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शी शंकरा शंकरा


हर हर शंभू कहाँ नहीं तू

मेरे शंभू

तू ब्रह्मा तू विष्णु

हर घर हर मन शंभू


इक छोटे रुद्राक्ष में

बड़े पहाड़ में शंभू

बारिक धागे में दिखता

गहरी नदी में शंभू


अलख निरंजन मेरे दिगंबर

बांध ले अपने बंधन में

शिव तेरा ध्यान अगर भूल जाऊं

तो मैं मर जाऊं


प्यार से तेरे सबका जीवन चले

खुशियाँ तू देवे सबके कष्ट हरे


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

भोले भोले शंकर भोले

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

शंभू!


पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर

मैं उसका दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना


झूठी ये दुनिया सारी झूठा ये जमाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना


कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन

गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन

शंभू!


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर


भोले भोले शंकर भोले भोले

भोले भोले शंकर भोले


रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शि शंकरा

रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शि शंकरा शंकरा


भोले भोले शंकर भोले

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang