प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे (Prabhu Ko Agar Bhuloge Bande Need Kahan Se Laoge)

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,

बाद बहुत पछताओगे,

पैसे से भोजन लाओगे,

भूख कहा से लाओगे,

पैसे से भोजन लाओगे,

भूख कहा से लाओगे,

प्रभु को अगर भूलोगे बंदे,

बाद बहुत पछताओगे ॥


पैसे के खातिर तू बन्दे,

करता रहा हेरा फेरी,

घी में डालडा, डालडा में घी,

करते नही तनिक देरी,

सुंदर वक़्त को कब तक बन्दे,

व्यर्थ में यू ही गवाओगे,

पैसे से बिस्तर लाओगे,

नींद कहा से लाओगे,

प्रभु को अगर भूलोगे बंदे,

बाद बहुत पछताओगे ॥


साबुन से इस् तन को बन्दे,

धोता रहा तू मल-मल के,

मन तो तेरा गंदा रह गया,

तीरथ करता चल-चल के,

प्रभु शरण में नही गए तो,

बाद बहुत पछताओगे,

पैसे से गहना लाओगे,

रूप कहा से लाओगे,

प्रभु को अगर भूलोगे बंदे,

बाद बहुत पछताओगे ॥


संगीत है शक्ति ईश्वर का,

इसका ही गुणगान करो,

मन को बांधो तन को साधो,

कभी नही अभिमान करो,

अगर साधना नही करोगे,

अंत समय पछताओगे,

पैसे से सरगम सीखोगे,

दर्द कहा से लाओगे,

प्रभु को अगर भूलोगे बंदे,

बाद बहुत पछताओगे ॥


प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,

बाद बहुत पछताओगे,

पैसे से भोजन लाओगे,

भूख कहा से लाओगे,

पैसे से भोजन लाओगे,

भूख कहा से लाओगे,

प्रभु को अगर भूलोगे बंदे,

बाद बहुत पछताओगे ॥


........................................................................................................
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे (Bhor Bhee Din Chadh Gaya Meri Ambe)

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ

हेरी सखी मंगल गावो री.. (Mangal Geet: Heri Sakhi Mangal Gavo Ri..)

चोख पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे

छठ मंत्र (Chhath Mantra)

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

सिंघ सवारी महिमा भारी: भजन (Singh Sawari Mahima Bhari)

सिंघ सवारी महिमा भारी,
पहाड़ों में अस्थान तेरा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।