प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।
अब तो मनोकामना है यह मेरी,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
॥ प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला...॥
कहीं और क्यूँ ढूँढने तुझ को जाऊं,
प्रभु मन के भीतर ही मैं तुझ को पाऊं ।
यह मन का शिवाला हो सब से निराला,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
॥ प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला...॥
भक्ति पे है अपनी विशवास मुझ को,
बनाएगा चरणों का तू दास मुझ को ।
मैं तुझ से जुदा अब नहीं रहने वाला,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
॥ प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला...॥
तू दर्पण सा उजला मेरे मन को करदे,
तू अपना उजाला मेरे मन में भरदे ।
हैं चारो दिशाओं में तेरा उजाला,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।
अब तो मनोकामना है यह मेरी,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे पवित्र और शुभ माना जाता है। इस साल 11 जुलाई 2025 से सावन की शुरुआत हो रही है और यह 9 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और उनकी प्रिय वस्तुएं जैसे बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाते हैं।
सावन का पावन महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। श्रावण मास में भगवान शिव के भक्त व्रत रखते हैं, मंदिरों में दर्शन करते हैं और हर सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व होता है। सावन को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है, जो एक बेहद पवित्र और आध्यात्मिक महत्व वाला महीना है। पंचांग के अनुसार, इस साल यह पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसका समापन 9 अगस्त को होगा।
सावन का महीना आते ही हर शिव भक्त में एक अलग ही भक्ति की लहर दौड़ जाती है। पूरे महीने भगवान शिव की पूजा, व्रत और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। खासकर सोमवार के दिन, जिसे 'सावन सोमवार' कहा जाता है, लाखों श्रद्धालु शिवलिंग पर जल अर्पित कर व्रत रखते हैं।