नवीनतम लेख
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,
प्रभु सोचलों जग तुम्हे क्या कहेगा ॥
चर्चे तुम्हारी दातारी के ऐसे,
सदा मौज में हैं प्रभु मेरे जैसे,
मुझको मिला गर उन्हें ना मिलेगा,
प्रभु सोचलों जग तुम्हे क्या कहेगा ॥
देते हो सबको बाबा जो भी आये दर पर,
है ऐसा भरोसा सदा श्याम तुम पर,
दानी सदा ही दानी रहेगा,
प्रभु सोचलों जग तुम्हे क्या कहेगा ॥
सदा हमने सबको ये ही बताया,
तुमने किसी को ना खाली लौटाया,
भक्तों का दाता गर भरोसा डिगेगा,
प्रभु सोचलों जग तुम्हे क्या कहेगा ॥
‘संजय’ पे बरसी जैसे कृपा सब पे बरसे,
कोई ना तेरी कृपा को है तरसे,
‘रोमी’ की अर्ज़ी जो तू ना सुनेगा,
प्रभु सोचलों जग तुम्हे क्या कहेगा ॥
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,
प्रभु सोचलों जग तुम्हे क्या कहेगा ॥
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।