प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए
सुख लाए तेरो नाम
तेरी दया हो जाए तो दाता
जीवन धन मिल जाए
सुख लाए तेरो नाम
जीवन धन मिल जाए
तू दानी, तू अन्तर्यामी
तू दानी, तू अन्तर्यामी
तेरी कृपा हो जाए तो स्वामी
हर बिगड़ी बन जाए,
जीवन धन मिल जाए
सुख लाए तेरो नाम
बस जाए मोरा सुना अंगना
बस जाए मोरा सुना अंगना
खिल जाए मुरझाया कंगना
जीवन में रस आए,
जीवन धन मिल जाए
सुख लाए तेरो नाम
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,
सखी री बांके बिहारी से
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
सखी री दो कुंवर सुंदर,
मनोहर आज आये है,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,