Logo

प्यारे हनुमान एक काम कर दे (Pyare Hanuman Ek Kaam Kar De)

प्यारे हनुमान एक काम कर दे (Pyare Hanuman Ek Kaam Kar De)

राम के दुलारे एक काम कर दे,

प्यारे हनुमान एक काम कर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


मेरे हृदय में ऐसा दीप जला दो,

तेरे चरणों में मेरा ध्यान लगा हो,

मेरे सिर पे भी बाला हाथ धर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


पूजा पाठ जानू नहीं तेरी बालाजी,

तेरे हाथो में है डोर मेरी बालाजी,

जीवन नैया डोल रही पार करदे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


सालासर वाले तेरा पार नहीं है,

मेहंदीपुर जैसा दरबार नहीं है,

मेरी झोली में भी थोड़ी भक्ति भरदे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


तुमसा ना ज्ञानी ध्यानी कोई जग में,

सारी दुनिया ही झुके तेरे पग में,

‘चोखानी’ के दुःख सारे दूर कर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


राम के दुलारे एक काम कर दे,

प्यारे हनुमान एक काम कर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang