Logo

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा (Radha Dundh Rahi Kisine Mera Shyam Dekha)

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा (Radha Dundh Rahi Kisine Mera Shyam Dekha)

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,

श्याम देखा, घनश्याम देखा,

ओ बंसी बजाते हुए,

ओराधा तेरा श्याम देखा ॥


राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा,

बंसी बजाते हुए,

ओराधा तेरा श्याम देखा ॥


राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा

गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥


राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा

रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥


राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा,

गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥


राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,

राधा राधा जपते हुए,

ओराधा तेरा श्याम देखा ॥


श्याम देखा, घनश्याम देखा,

ओ बंसी बजाते हुए,

ओराधा तेरा श्याम देखा ॥

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang