राधिके ले चल परली पार(Radhike Le Chal Parli Paar)

गलियां चारों बंद हुई,

मिलूं कैसे हरी से जाये ।

ऊंची नीची राह रपटीली,

पाओ नहीं ठहराए ।

सोच सोच पग धरु जतन से,

बार बार डिग जाये ।

अब राधे के सिवा कोई न,

परली पार लागए ।

परली पार लागए,

परली पार लागए,

परली पार लागए ।


राधिके ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

जहाँ विराजे नटवर नागर,

जहाँ विराजे नटवर नागर

नटखट नन्द कुमार...


किशोरी ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

किशोरी ले चल परली पार,

श्यामा चल परली पार


गुण अवगुण सब उनको अर्पण,

पाप पुन्य सब उनको समर्पण

मैं उनके चरनन की दासी,

मैं उनके चरनन की दासी

वो है प्राण आधार...


किशोरी ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

किशोरी ले चल परली पार,

श्यामा चल परली पार


उनसे आस लगा बैठी हूँ,

लज्जा शील गवा बैठी हूँ

सवरिया मैं तेरी रागनी,

सवरिया मैं तेरी रागनी

तू मेरा मल्हार...


किशोरी ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

किशोरी ले चल परली पार,

श्यामा चल परली पार


तेरे सिवा कुछ चाह नहीं है,

कोई सूझती राह नहीं है

मेरे प्रीतम मेरे मांझी,

मेरे प्रीतम मेरे मांझी

सुनए करुण पुकार...


किशोरी ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

किशोरी ले चल परली पार,

श्यामा चल परली पार


आनदं धन यहाँ बरस रहा है,

पत्ता पत्ता हरस रहा है

बहुत हुई अब हार गई मैं,

बहुत हुई अब हार गई मैं

पड़ी पड़ी मझधार...


किशोरी ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

किशोरी ले चल परली पार,

श्यामा चल परली पार


राधिके ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

जहाँ विराजे नटवर नागर,

जहाँ विराजे नटवर नागर

नटखट नन्द कुमार...


किशोरी ले चल परली पार,

राधिके ले चल परली पार

किशोरी ले चल परली पार,

श्यामा चल परली पार

........................................................................................................
मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा (Mere Ghar Aaya Raja Ram Ji Ka Pyara)

आज के दिवस की मैं जाऊं बलिहारा,
मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा,

तुम से लागी लगन.. पारस प्यारा (Tumse Lagi Lagan Le Lo Apni Sharan Paras Pyara)

तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,

वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है (Wo Kon Hai Jisne Humko Di Pahachan Hai)

वो कौन है जिसने,
हम को दी पहचान है,

स्वर्ण स्वर भारत (Swarn Swar Bharat)

है नया ओज है नया तेज,
आरंभ हुआ नव चिंतन

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने