रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला (Rakhwala Pratipala Mera Lal Langote Wala)

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं,

जपूँ आपकी माला,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

पड़े ना यम से पाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


मन मंदिर में वास करो प्रभु,

ओ अंजनी के लाला,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

बनके दीनदयाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लाल सूरत मेरे मन को मोहे,

शीश पे मुकुट विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

गल मोतियन की माला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


राम सिया तेरे मन सोहे,

अजर अमर तेरी माया,

घर घर होवे पूजा तेरी,

घर घर होवे पूजा तेरी,

सिया सुध लाने वाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लक्ष्मण मूर्छित पड़े धरणी पर,

वैद्य बुलाकर लाया,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

पवन वेग से चाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥

........................................................................................................
क्यों घबराता है पल पल मनवा बावरे (Kyun Ghabrata Hai Pal Pal Manva Baware)

क्यों घबराता है,
पल पल मनवा बावरे,

शिवशंकर जी की आरती

सत्य, सनातन, सुंदर, शिव! सबके स्वामी ।
अविकारी, अविनाशी, अज, अंतर्यामी ॥

माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे(Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा (Aa Maan Aa Tujhe Dil Ne Pukaara)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने