Logo

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली,

बजरंगबली बजरंगबली,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


श्री राम की धुन में रहता,

हर दम ये मतवाला,

पवन पुत्र है वीर बजरंगी,

अंजनी माँ का लाला,

इनके चरणों में रहकर के,

साऱी विपदा टली टली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


सियाराम के सारे कारज,

पल में ही सवारे,

सीता माँ की सुध लाये,

और लखन के प्राण बचाये,

रावण की लंका में पहुंचे देखो मच गयी है खाल बली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


इनकी कृपा पाना चाहो,

राम नाम गुण गालो,

राम बसे इनके हिर्दय में,

तुम इनको हिर्दय में बसा लो,

कलयुग में है इनके नाम की धूम मची है गली गली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥

........................................................................................................
जुलाई 2025 व्रत-त्योहार

जुलाई का महीना प्रकृति और आस्था का अनूठा संगम लेकर आता है। इस समय मानसून की बारिश से धरती हरियाली से आच्छादित हो जाती है, पेड़-पौधे नए पत्तों और फूलों से सजते हैं और चारों ओर ताजगी का माहौल छा जाता है। यह समय प्रकृति की सुंदरता को निहारने और उसका आनंद लेने का है।

2nd July 2025 Ank Jyotish (2 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

पंचांग के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। आज विशाखा योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है। आज का तारीख का योग बनता है 2+7+2+0+2+5 = 18 = 9 यानी कुल योग 9 है। अंक 9 को मंगल ग्रह का अंक माना जाता है।

3rd July 2025 Ank Jyotish (3 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

अंक ज्योतिष के अनुसार हर तारीख का एक विशेष महत्व होता है। हर अंक का एक अपना स्वभाव, प्रभाव और ऊर्जा होती है, जो हमारे जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है। आज हम बात कर रहे हैं 3 जुलाई 2025 की, जिसमें दिनांक का कुल योग बनता हैI

4 July 2025 Ank Jyotish (4 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए ज्योतिष और राशिफल के साथ-साथ अंक ज्योतिष भी अहम होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार हर तारीख का एक मूलांक बनता है और उसी से आपके दिन की दिशा तय होती है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang