Logo

राम कहानी सुनो रे राम कहानी (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

राम कहानी सुनो रे राम कहानी (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, हनुमान जन्मोत्सव और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


दशरथ के राज दुलारे,

कौशल्या की आँख के तारे ।

वे सूर्य वंश के सूरज,

वे रघुकुल के उज्जयारे ।

राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


शिव धनुष भंग प्रभु करके,

ले आए सीता वर के ।

घर त्याग भये वनवासी,

पित की आज्ञा सर धर के ।

लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


खल भेष भिक्षु धर के,

भिक्षा का आग्रह करके ।

उस जनक सुता सीता को,

छल बल से ले गया हर के ।

बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


श्री राम ने मोहे पठायो,

मैं राम दूत बन आयो ।

सीता माँ की सेवा में,

रघुवर को संदेसा लायो ।

और संग लायो,

प्रभु मुद्रिका निसानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


........................................................................................................
बूटी ले आओ हनुमान प्यारे (Buti Le Aao Hanuman Pyare)

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे,
मेरे लक्ष्मण के प्राण बचाना,

चदरिया झीनी रे झीनी - भजन (Chadariya Jhini Re Jhini)

कबीरा जब हम पैदा हुए,
जग हँसे हम रोये,

चाहे राम भजो चाहे श्याम (Chahe Ram Bhajo Chahe Shyam)

चाहे राम भजो चाहे श्याम,
नाम दोनों हितकारी है,

चाहे सुख हो दुःख हो, एक ही नाम बोलो जी (Chahe Sukh Ho Dukh Ho Ek Hi Naam Bolo Ji)

चाहे सुख हो दुःख हो,
एक ही नाम बोलो जी,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang