Logo

राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा,

पार भव से उतर जायेगा।


उस गली होगी चर्चा तेरी,

जिस गली से गुजर जायेगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


बड़ी मुश्किल से नर तन मिला,

कल ना जाने किधर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


अपना दामन तो फैला ज़रा,

कोई दाता भर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


सब कहेंगे कहानी तेरी,

जब इधर से उधर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


याद आएगी चेतन तेरी,

काम ऐसा जो कर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


राम कहने से तर जाएगा,

पार भव से उत्तर जायेगा।

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang