Logo

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


पाएगा सुख वो सच्चा,

जो भी शरण में आया,

इनके भगत जनों ने,

बिन मांगे ही सब पाया,

हर कोई इनके रंग में,

रंगता ही जा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


हर विपदा से बचाए,

मोह माया से छुड़ाए,

दिल में लगन जगाए,

जग नाम मुख पे आए,

श्री राम नाम का सुमिरन,

जीवन सजा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


........................................................................................................
भगवान हनुमान जी की पूजा विधि

हनुमान जी की पूजा में विशेष मंत्रों और नियमों का पालन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। पूजन की शुरुआत गणपति वंदना से होती है, जिसके बाद हनुमान जी को स्नान, वस्त्र, आभूषण, सिंदूर, धूप-दीप और प्रसाद अर्पित किया जाता है।

है मतवाला मेरा रखवाला (Hai Matwala Mera Rakhwala)

है मतवाला मेरा रखवाला,
लाल लंगोटे वाला,

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम (Hai Nam Re Sabse Bada Tera Nam)

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी,

है पावन शिव का धाम हरिद्वार (Hai Pawan Shiv Ka Dham Haridwar)

कल कल कल जहाँ निर्मल बहती,
माँ गंगा की धार,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang