राम नाम से जगमग है (Ram Naam Se Jagmag Hai)

वो कितने धनवान धनी जो

राम के दर्शन पाते हैं

वो कितने धनवान धनी जो

राम के दर्शन पाते हैं

हाँ सीता के राम रमैया

नैया पार लगते हैं

नाम से तेरे काम हो मेरा

हो जीवन से दूर अँधेरा

ओ मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है


कौशल्या की ममता भी तो

राम नाम पर बरसो रोई


कौशल्या की ममता भी तो

राम नाम पर बरसो रोई


चौदह बरस जो जागी रातें

उस ममता की आँख ना सोई

रघुकुल रीत सदा चली आई

प्राण जाई पर वचन ना जाई

मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है


सबरी खिलायी बेर मन से

अहिल्या कर गई प्रभु चरण से


ओ सबरी खिलायी बेर मन से

अहिल्या कर गई प्रभु चरण से


तुलसीदास अमर पद गाये

वाल्मिकी हरि कथा सुनायें

मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है


राम नाम से जगमग है जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है

........................................................................................................
हनुमान जी मिलेंगे, राम राम बोल (Hanuma Ji Milenge Ram Ram Bol)

हनुमान जी मिलेंगे,
राम राम बोल,

जपते रहो सुबह शाम भोलेनाथ (Japte Raho Subah Shaam Bholenath)

जपते रहो सुबह शाम भोलेनाथ,
जग में साँचा तेरा नाम भोलेनाथ,

जैसे होली में रंग, रंगो में होली (Jaise Holi Mein Rang Rango Mein Holi)

जैसे होली में रंग,
रंगो में होली

बिना लक्ष्मण के है जग सुना सुना (Bina Lakshman Ke Hai Jag Soona Soona)

लगी चोट रघुवर के तब ऐसी मन में,
रोके सुग्रीव से बोले जाओ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने