सब रस रंग भरे है, रामायण जी में (Sab Ras Rang Bhare Hain Ramayan Ji Mein)

सब रस रंग भरे है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


दोहा सोरठा और चौपाई,

दोहा सोरठा और चौपाई,

रुचि रुचि छंद भरे है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


बाल कांड में राम जन्म है,

बाल कांड में बाल चरित है,

सिया संग ब्याह भयो है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


अवध कांड में संकट छायो,

अवध कांड में तड़का वध है,

प्रभु वनवास गए है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


अरण्य कांड में भरत मिलाप है,

अरण्य कांड में सिया हरण है,

भक्तन दरस दिये है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


किष्किंधा कांड में हनुमान मिलन हैं,

किष्किंधा कांड में बाली मरण हैं,

सुग्रीव मित्र भये है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


सुंदर कांड में है हनुमान लीला,

सुंदर कांड में लंका दहन है,

सीता जी खोज करि है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


लंका कांड में सत्य की जीत है,

लंका कांड में रावण मारो है,

विभीषण राजा बने है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


उत्तर कांड राम राजा बनें है,

उत्तरकांड रामराज आयो सुखदाई,

लव कुश जन्म भयो हैं,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥


सब रस रंग भरे है,

रामायण जी में,

सब रस रंग भरे हैं ॥

........................................................................................................
हे शिव शम्भू नमस्तुभ्यं(Hey Shiv Shambhu Namastubhyam)

हे शिव शम्भू नमस्तुभ्यं,
हे गंगाधर नमस्तुभ्यं,

काल भैरव जयंती: कथा और पूजा विधि

हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का विशेष महत्व है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये तिथि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।

चले पवन की चाल, मेरा बजरंगबली (Chale Pawan Ki Chaal Mera Bajrangbali)

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,

घुमतड़ा घर आवो, ओ म्हारा प्यारा गजानन (Ghumta Ghar Aao Mhara Pyara Gajanan)

घुमतड़ा घर आवो,
ओ म्हारा प्यारा गजानन,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने