Logo

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सिया के पास लंका में,

समुन्दर लांघ कर पहुंचा,

ये उड़ने में सिकंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पिला संजीवनी बूटी,

बचाए प्राण लक्ष्मण के,

ये नेकी का समुन्दर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पूरी पातल में जा के,

असुर अहिरावण हर डाला,

ये शक्ति का धुरंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


‘अनाड़ी’ सच कहे ‘सागर’,

ना मानो आप की मर्जी,

ये कलियों से भी सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang