Logo

सबके दिल में, श्याम की तस्वीर है (Sabke Dil Mein, Shyam Ki Tasveer Hai)

सबके दिल में, श्याम की तस्वीर है (Sabke Dil Mein, Shyam Ki Tasveer Hai)

सबके दिल में,

श्याम की तस्वीर है,

कोई धन्ना सेठ,

कोई फकीर है,

दर पे आता वहीं,

जिसकी तकदीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


करम भले तो दर मिले,

करम बुरे तो ना,

करमो का हिसाब रखें,

सांवरा सलोना,

बांधी कर्मों की ये,

सबको जंजीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


श्याम का दर गर मिला,

कह लो दिल का हाल,

सांवरे के लाल का,

हो ना बांका बाल,

काटे संकट सभी,

मार एक तीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


धन दौलत से ना तुले,

तुलसी-दल तुल जाये,

मोरछडी से सांवरा,

हर ताला खुलवाये,

‘बिट्टु’ श्याम मिलन,

की ये तदबीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


सबके दिल में,

श्याम की तस्वीर है,

कोई धन्ना सेठ,

कोई फकीर है,

दर पे आता वहीं,

जिसकी तकदीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥

........................................................................................................
9 July 2025 Ka Rashifal (9 जुलाई 2025 का राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 9 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ बुधवार का दिन है। इसके साथ ही आज मूल नक्षत्र के साथ ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है।

10 July 2025 Ka Rashifal (10 जुलाई 2025 का राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 10 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के साथ गुरुवार का दिन है। इसके साथ ही आज विशाखा नक्षत्र के साथ साध्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही आज देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

6 July 2025 Ank Jyotish (6 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज 6 जुलाई 2025, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के साथ शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही आज पूरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 6 जुलाई को चंद्र कर्क राशि में रहेंगे और सूर्य मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे।

July 2025 Ank Jyotish Rashifal (जुलाई 2025 अंक राशिफल)

अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है, जो उसकी जन्म तारीख के आधार पर तय होता है। अगर आप 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे हैं तो आपका मूलांक 1 है, इसी तरह 2 से 9 तक के लिए भी मूलांक तय होता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang