Logo

सालासर वाले तुम्हें, आज हम मनाएंगे (Salasar Wale Tumhe Aaj Hum Manayenge)

सालासर वाले तुम्हें, आज हम मनाएंगे (Salasar Wale Tumhe Aaj Hum Manayenge)

सालासर वाले तुम्हें,

आज हम मनाएंगे,

महिमा तेरी गाएंगे,

तुझको रिझाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


जब कभी भी हमको बाबा,

तेरी याद आएगी,

सालासर आएँगे,

तेरी पूजा हम रचाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


देव तुम निराले हो,

भक्तो के प्यारे हो,

चरणों में तेरे रहेंगे,

दूर नहीं जाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


तुमने अपने भक्तो की,

बिगड़ी हर बनाई है,

खाली झोली लाए है,

झोली भर ले जाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


सालासर वाले तुम्हें,

आज हम मनाएंगे,

महिमा तेरी गाएंगे,

तुझको रिझाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang