शिव ही आधार है सारे संसार के (Shiv Hi Aadhar Hai Saare Sansar Ke)

शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


मन की जो कामना है वो मिल जाएगी,

और मुरादों की बगिया भी खिल जाएगी,

शिव चरणों में अपना झुकाकर के सर,

भोले भंडारी से प्रार्थना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


लिए भक्तो जब संकट की आए घड़ी,

और मुसीबत कोई सामने हो खड़ी,

उस समय ध्यान धर भोले भंडारी का,

ये जरुरी है सुमिरण किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


देखना नैनो की ज्योति बढ़ जाएगी,

रौशनी में कभी ना कमी आएगी,

ये करिश्मा तभी होगा ऐ साथियों,

रोज भोले के दर्शन किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


वो है उमापति वो है गिरजास्वामी,

शिव भोले की अर्धांगिनी पार्वती,

इनका वर्णन अगर जानना होतो फिर,

वेद और शाश्त्रो को पढ़ा कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥

........................................................................................................
मैं हार गया जग से, अब तुमको पुकारा है (Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,

जानें कब है लक्ष्मी पंचमी

हिन्दू धर्म में लक्ष्मी पंचमी का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्यवसायी और व्यापारियों को अपने दुकान पर माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

ऐसे मेरे मन में विराजिये - भजन (Aaise Mere Maan Main Virajiye)

ऐसे मेरे मन में विराजिये
ऐसे मेरे मन में विराजिये

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,
जिनके गले में विषधर काला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।