Logo

शिव ही आधार है सारे संसार के (Shiv Hi Aadhar Hai Saare Sansar Ke)

शिव ही आधार है सारे संसार के (Shiv Hi Aadhar Hai Saare Sansar Ke)

शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


मन की जो कामना है वो मिल जाएगी,

और मुरादों की बगिया भी खिल जाएगी,

शिव चरणों में अपना झुकाकर के सर,

भोले भंडारी से प्रार्थना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


लिए भक्तो जब संकट की आए घड़ी,

और मुसीबत कोई सामने हो खड़ी,

उस समय ध्यान धर भोले भंडारी का,

ये जरुरी है सुमिरण किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


देखना नैनो की ज्योति बढ़ जाएगी,

रौशनी में कभी ना कमी आएगी,

ये करिश्मा तभी होगा ऐ साथियों,

रोज भोले के दर्शन किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


वो है उमापति वो है गिरजास्वामी,

शिव भोले की अर्धांगिनी पार्वती,

इनका वर्णन अगर जानना होतो फिर,

वेद और शाश्त्रो को पढ़ा कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang