शिव का नाम लो (Shiv Ka Naam Lo)

शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।


शिव ही पालन हारा है ।

सब का वो रखवाला है ।

हर हर गंगे, बम बम भोले ॥


शिव के चरणों में है चारों धाम ।

देवों में भी शिव जी हैं प्रधान ॥

सब का बस वोही एक स्वामी ।

दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है ।

जग का है वो पिता, इतना जान लो ॥


शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।


जय शिव शंकर,

भवानी शंकर,

जय नटराजन ।

जय शिव शंकर,

भवानी शंकर,

जय नटराजन ॥


शिव की महिमा सब से है महान ।

प्रेम दया का दूजा है, यह नाम ॥

विष अमृत मान कर, पी लिया जिसने ।

हर प्राणी का कल्याण, किया जिसने ।

द्वारे पे शिव खड़े, तुम पहचान लो ॥


शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।

........................................................................................................
रघुवीर को, प्रणाम हमारा कह देना(Raghuvir Ko Pranam Hamara Keh Dena)

ओ जाने वाले रघुवीर को,
प्रणाम हमारा कह देना

जय गणेश काटो कलेश (Jai Ganesh Kato Kalesh)

विघ्नहरण मंगलकरण,
गौरी सुत गणराज,

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला उजाला,

बोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो (Boli Gaura Suno Bhola Baat Meri Dhyan Se Sunlo)

बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।