शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से, गंगा की धारा बहती है (Shiv Shankar Tumhari Jatao Se Ganga Ki Dhara Behti Hai)

शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है,

सारी श्रष्टि इसलिए तुम्हे,

गंगा धारी शिव कहती है,

शिव शंकर तुमरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है ॥


भागीरथ ने आव्हान किया,

गंगा को धरा पे लाना है,

अपने पुरखो को गंगाजल,

से भव से पार लगाना है,

गंगा का वेग प्रबल है बहुत,

मन में शंका ये रहती है,

शिव शंकर तुमरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है ॥


भागीरथ ने तप घोर किया,

तुम होके प्रसन्न दयाल हुए,

गंगा का वेग जटाओ में,

तुम धरने को तैयार हुए,

विष्णु चरणों निकली गंगा,

शिव जटा में जाके ठहरती है,

शिव शंकर तुमरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है ॥


शिव जटा से फिर निकली गंगा,

निर्मल धारा बन बहने लगी,

भागीरथ के पीछे पीछे,

गंगा माँ देखो चलने लगी,

फिर भागीरथ के पुरखो का,

कल्याण माँ गंगा करती है,

शिव शंकर तुमरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है ॥


शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है,

सारी श्रष्टि इसलिए तुम्हे,

गंगा धारी शिव कहती है,

शिव शंकर तुमरी जटाओ से,

गंगा की धारा बहती है ॥

........................................................................................................
Sanwali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya (सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।

गणपति गजवदन वीनायक (Ganpati Gajvadan Vinayak)

गणपति गजवदन विनायक,
थाने प्रथम मनावा जी,

है सहारा अब मुझे तो, राम सकल गुणधाम का (Hai Sahara Ab Mujhe To Ram Sakal Gundham Ka)

हो के नाचूं अब दिवाना,
मैं प्रभु श्रीराम का,

वेंकटेश्वर भगवान की पूजा कैसे करें

वेंकटेश्वर भगवान को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में उनकी मूर्ति स्थापित है, जो विश्व के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।