Logo

श्री राम आएंगे (Shri Ram Aayenge)

श्री राम आएंगे (Shri Ram Aayenge)

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


पलकें बिछाएंगे,

दीपक जलाएंगे,

दिल से अभिनंदन होगा,

भाव से अभिनंदन होगा,

शहनाई गूंजेंगी और ढोल बजाएंगे,

जब अपने महलों में श्री राम आएंगे ॥


नगर नगर बस्ती को हम रोशन कर देंगे,

जय घोष की गर्जन से अंबर को भर देंगे,

ये भगवा धर्म का झंडा ऊंचा लहराएंगे,

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


इस नए महल की हो राघव को लाख बधाई,

अब राम की मधुर ध्वनि देंगी दुनिया में सुनाई,

हम राम नाम से ही पहचाने जाएंगे,

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


कंवल सब झूम रहे मगन सरयू की धारा,

पवन में मस्ती है नाचे गगन पे तारा,

अब राम राज होगा सब मंगल गाएंगे,

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang