Logo

श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम को जपने से,

हर संकट मिट जाते है,

राम नाम को रटने से,

कष्ट सारे कट जाते है,

राम नाम को भजने से,

भव सागर तर जाते है,

राम नाम का ध्यान धरे तो,

आत्म तृप्त हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम से पापियों के,

पाप सारे धूल जाते है,

राम नाम की शक्ति से,

सुख सम्पद घर आते है,

राम नाम की माला से,

मनवांछित फल पाते है,

राम नाम को गाने से,

प्रभु दर्शन हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang