श्याम चंदा है श्यामा चकोरी - भजन (Shyam Chanda Hai Shyama Chakori)

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम रसिया है श्यामा रसीली,

कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,

बृज की सरकार रानी है राधा,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


दोनो मे प्रेम इतना है ज्यादा,

राधा मोहन है मोहन है राधा,

कृष्ण मन का मदुक राधा भौरि,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥

........................................................................................................
राम को देख कर के जनक नंदिनी, और सखी संवाद (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini Aur Sakhi Samvad)

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी ।

कालाष्टमी पर क्या दान करें?

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यानी 2024 के नवंबर माह में ये तिथि 22 तारीख को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, जो तंत्र-मंत्र साधकों के लिए विशेष महत्व रखती है।

सकट चौथ व्रत कथा

सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ व्रत कथा का पाठ करना भी अनिवार्य माना जाता है। ऐसा करने से व्रतधारी को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और उसके जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं।

प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना (Prabhu Humpe Daya Karna)

प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।