तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की(Teri Bigdi Bana Degi Charan Raj Radha Pyari Ki)

तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तू बस एक बार श्रद्धा से,

लगा कर देख मस्तक पर,

सोयी किस्मत जगा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


दुखो के घोर बादल हों,

या लाखों आंधियां आयें,

तुझे सबसे बचा लेगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तेरे जीवन के अँधियारो में,

बनके रोशनी तुझको,

नया रास्ता दिखा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


भरोसा है अगर सच्चा,

उठा कर फर्श से तुझको,

तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


लिखे महिमा चरण रज की,

नहीं है ʻदासʼ की हस्ती,

तुझे दासी बना लेगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


........................................................................................................
भाई दूज की कथा (Bhai Dooj Ki Katha)

भगवान सूर्य की एक पत्नी जिसका नाम संज्ञादेवी था। इनकी दो संतानों में पुत्र यमराज और कन्या यमुना थी।

दिया थाली बिच जलता है(Diya Thali Vich Jalta Hai)

दिया थाली बिच जलता है,
ऊपर माँ का भवन बना,

भोले तेरी बंजारन (Bhole Teri Banjaran)

बंजारन मैं बंजारन,
भोले तेरी बंजारन,

सबसे ऊंची प्रेम सगाई (Sabse Unchi Prem Sagai)

सबसे ऊंची प्रेम सगाई,
सबसे ऊंची प्रेम सगाई ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने