तेरी चौखट पे ओ बाबा, जिंदगी सजने लगी(Teri Chaukhat Pe O Baba Zndagi Sajne Lagi)

तेरी चौखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी,

जिंदगी सजने लगी मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


जो भी तेरे दर पे आया,

कुछ ना कुछ ले के गया,

होले होले ही सही मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


ढूंढ आया सारे जग में,

देव तुमसा ना मिला,

तेरा दरवाजा खुला और,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तू ही मूरत तू ही तीरथ,

तू ही सब कुछ है मेरा,

हाथ जो तुमने ये थामा,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तेरी नजरे ओ बालाजी,

‘पंकज’ पे रखना सदा,

छोटी सी ख्वाहिश ‘अमित’ की,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तेरी चौखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी,

जिंदगी सजने लगी मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥

........................................................................................................
केतु ग्रह की पूजा विधि

केतु को आध्यात्मिक विकास, मोक्ष और वैराग्य का कारक माना जाता है। केतु ग्रह व्यक्ति के पिछले जन्मों के कर्मों का फल देते हैं। यह व्यक्ति के जीवन में अचानक बदलाव ला सकता हैं, चाहे वह अच्छे हों या बुरे।

राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए(Ram Aa Gaye Dhanya Bhagya Sabari Harshaye)

राम आ गए,
धन्य भाग्य शबरी हर्षाए ॥

हम नैन बिछाए हैं, हे गणपति आ जाओ (Hum Nain Bichaye Hai Hai Ganpati Aa Jao)

हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ ॥

श्री राम धुन में मन तू (Sri Ram Dhun Mein Mann Tu)

श्री राम धुन में मन तू,
जब तक मगन ना होगा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने