Logo

तेरी जय हों जय हों, जय गोरी लाल(Teri Jay Ho Jay Ho Jay Gauri Lal)

तेरी जय हों जय हों, जय गोरी लाल(Teri Jay Ho Jay Ho Jay Gauri Lal)

तेरी जय हो जय हो,

जय गोरी लाल ॥


        दोहा 

हे जग दाता विश्व विधाता,

हे गणपति जी महाराज,

हे शिव सूत गौरी के लाला,

मेरे पूरण करियो काज ॥


तेरी जय हो जय हो,

जय गोरी लाल,

पूजू तेरा नाम,

करो सबको निहाल,

तेरी जय हों जय हों,

जय गोरी लाल ॥


पान फूल चढ़े चढ़ता है मेवा,

सारा जगत तेरी करता है सेवा,

भोग लगाऊं,

लेकर लड्डुओं का थाल,

तेरी जय हों जय हों,

जय गोरी लाल ॥


गणपत मेरे काज सवारो,

भरी सभा में आन पधारो,

भक्तों को कर देता तू मालामाल,

तेरी जय हों जय हों,

जय गोरी लाल ॥


राजू भी हरिपुरिया आए,

शुभम तिलकधारी गुण गाये,

सारे ही देता है संकट तू टाल,

तेरी जय हों जय हों,

जय गोरी लाल ॥


तेरी जय हों जय हों,

जय गोरी लाल,

पूजू तेरा नाम,

करो सबको निहाल,

तेरी जय हों जय हों,

जय गोरी लाल ॥

........................................................................................................
दंतेश्वरी शक्तिपीठ, छत्तीसगढ़ (Danteshwari Shaktipeeth, Chhattisgarh)

देशभर में आदिवासियों की देवी के रूप में मशहूर हैं दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी देवी, नवरात्रि पर होती है गुप्त पूजा

बिरजा देवी शक्तिपीठ, ओडिशा (Biraja Devi Shaktipeeth, Odisha)

एक करोड़ शिवलिंग वाली भूमि है जाजपुर, एकमात्र शक्तिपीठ जहां दो भुजाओं वाली महिषासुर मर्दिनी

नागपूशनी शक्तिपीठ, श्रीलंका (Nagpushani Shaktipeeth, Sri Lanka)

श्रीलंका के नागद्वीप पर मौजूद है नागपूशनी शक्तिपीठ, नाग की भक्ति देख हीरों के व्यापारी ने करवाया था निर्माण

मनसा देवी शक्तिपीठ, तिब्बत (Mansa Devi Shaktipeeth, Tibet)

चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है मनसा देवी शक्तिपीठ, यह पहुंचने की प्रक्रिया कठिन, जानें कौन सी सावधानियां जरूरी

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang