उंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी (Uchiya Pahadawali Maa O Ambe Rani)

उंचिया पहाड़ा वाली माँ,

हो अम्बे रानी,

थोड़ी सी मैहर कर दे,

कितनी उम्मीदे लाया,

कितने ही सपने,

थोड़ी सी मैहर कर दे ॥


उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया।

उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया ॥


यूँही नहीं आए हम,

मैया तेरे दर पे,

बनके के पुजारी,

तेरे नाम के,

हमको बनाना है,

अपना नसीबा,

मेहरवाली पल्ला,

तेरा थाम के,

लगे है कतार में,

खड़े है इंतजार में,

थोड़ी सी मैहर कर दे ॥


उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया।

उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया ॥


ममता महान तेरी,

ऊँची ऊँची शान माँ,

दया का खजाना,

जरा खोल दे,

चरणों में तेरे मैने,

शीश झुकाया,

कर दे इशारा,

कुछ बोल दे,

पतझड़ जाए,

दुःख झड़ जाए,

थोड़ी सी मैहर कर दे ॥


उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया।

उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया ॥


जाने जग सारा,

तुझे जग जननी,

भगतो का करे,

बेड़ा पार तू,

भूल मेरी माफ़ कर,

जोतावाली माता,

मुझपे भी कर,

उपकार तू,

भटकु जो राह से,

तो बाह मेरी थाम लेना,

थोड़ी सी मैहर कर दे ॥


उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया।

उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया ॥


मन से पुकार के,

मैया को मना ले,

मैया है सरल,

बड़ी भाव से,

तेरी तक़दीर के,

खोल देगी ताले,

मैया का नाम ले,

बड़े चाव से,

इतना ही कहना,

पड़ेगा बड़े प्यार से,

थोड़ी सी मैहर कर दे ॥


उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया।

उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,

गूंजते जयकारे तेरे है मैया ॥


उंचिया पहाड़ा वाली माँ,

हो अम्बे रानी,

थोड़ी सी मैहर कर दे,

कितनी उम्मीदे लाया,

कितने ही सपने,

थोड़ी सी मैहर कर दे ॥

........................................................................................................
सात्विक मंत्र के क्या लाभ है?

सात्विक मंत्रों का जाप हमारे जीवन को सकारात्मकता और शांति से भर सकता है। ये मंत्र न केवल आध्यात्मिक उन्नति में सहायक होते हैं, बल्कि मन की अशांति और नकारात्मक विचारों को भी दूर करते हैं।

सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया(Sanwali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।

महर्षि वाल्मीकि जयंती 2024: की कथा, तिथि

वाल्मीकि जयंती अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इसे शरद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव (Chhote Chhote Ghungru Chhote Chhote Paanv)

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने