वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे (Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe)

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार,
जपे जा राधे राधे ।
जपे जा राधे राधे,
भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥

जो राधा राधा गावे,
वो प्रेम पदार्थ पावे ।
वाको है जाये बेडा पार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।

वृन्दावन में राधे राधे,
यमुना तट पे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ।

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥

जो राधा राधा नाम ना होतो,
रसराज बिचारो रोतो ।
नहीं होतो कृष्ण अवतार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।

बंसिवट पे राधे राधे,
श्री निधिबन जी में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ।

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥

यह वृन्दावन की लीला,
मत जानो गुड़ को चीला ।
यामे ऋषि मुनि गए हार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।

दान गली में राधे,
मान गली में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ।

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥

तु वृन्दावन में आयो,
तैने राधा नाम ना गायो ।
तेरे जीवन को धिक्कार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।

यह बज की अजब कहानी,
यहाँ घट घट राधा रानी ।
राधे ही कृष्ण मुरार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार,
जपे जा राधे राधे ।
जपे जा राधे राधे,
भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥

........................................................................................................
शिव भोला भंडारी (Shiv Bhola Bhandari)

शिव भोला भंडारी,
सुख का त्योहार,

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान(Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan)

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,

मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया (Main Hun Sharan Me Teri)

मैं हूँ शरण में तेरी,
संसार के रचैया,

हे गणनायक जय सुखदायक (Hey Gananayak Jai Sukhdayak)

हे गणनायक जय सुखदायक,
जय गणपति गणराज रे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।