वो है जग से बेमिसाल सखी (Woh Hai Jag Se Bemisal Sakhi)

कोई कमी नहीं है, दर मइया के जाके देख

देगी तुझे दर्शन मइया, तू सर को झुका के देख

अगर आजमाना है, तो आजमा के देख

पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख


वो है जग से बेमिसाल सखी

माँ शेरोवाली कमाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं


वो है कितनी दीनदयाल सखी री, तुझे क्या बतलाऊं

तुझे क्या बतलाऊं

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं

तुझे क्या बतलाऊं


जो सच्चे दिल से द्वार मइया के जाता है

वो मुँह माँगा वर माँ जगजननी से पाता है - 2


फिर रहे न वो, फिर रहे न वो, कंगाल सखी

फिर रहे न वो, कंगाल सखी, हो जाये मालामाल सखी

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥


माँ पल -पल करती अपने भक्त की रखवाली

दुःख रोग हरे एक पल में माँ शेरोवाली - 2


करे पूरे सभी, सवाल सखी

बस मन से, भरम निकाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥


माँ भर दे खाली गोद, की रे आँगन भर दे रे

खुशियों के लगा दे ढेर, सुहागन कर दे रे - 2


माओं को देती, लाल सखी

रहने दे न, रे कोई मलाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥


हर कमी करे पूरी माँ, अपने प्यारो की

लम्बी है कहानी, मइया के उपकारों की - 2


देती है मुसीबत, टाल सखी

कहा जाये न, सारा हाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥

........................................................................................................
पापमोचनी एकादशी व्रत कथा

पापमोचनी एकादशी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, और शास्त्रों के अनुसार, इसे पापों से मुक्ति दिलाने वाला बताया गया है।

शबरी रो रो तुम्हे पुकारे (Sabri Ro Ro Tumhe Pukare)

शबरी तुम्हरी बाट निहारे,
वो तो रामा रामा पुकारे,

क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति

सनातन हिंदू धर्म में सूर्य देवता से जुड़े कई प्रमुख त्‍योहार मनाने की परंपरा है। इन्‍हीं में से एक है मकर संक्रांति। शास्‍त्रों में मकर संक्रांति पर स्‍नान-ध्‍यान और दान करने से विशेष फल प्राप्त होता है।

दुर्गा माता कथा

एक समय बृहस्पति जी ब्रह्माजी से बोले- हे ब्रह्मन श्रेष्ठ! चौत्र व आश्विन मास के शुक्लपक्ष में नवरात्र का व्रत और उत्सव क्यों किया जाता है?

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने