Logo

बिरला मंदिर, पटना (Birla Mandir, Patna)

बिरला मंदिर, पटना (Birla Mandir, Patna)

बिरला परिवार ने बनवाया पटना का ये मंदिर, महादेव-हनुमान समेत कई देवता विराजमान 


बिरला मंदिर पटना के बाकरगंज में स्थित है। यह देश भर के बिरला परिवार द्वारा बनवाए गए मंदिरों में से एक है। पटना में बिरला मंदिर शहर के प्रमुख मंदिरों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मंदिर अशोक राजपथ पर सब्जीबाग के पास स्थित है। यह मंदिर माता लक्ष्मी और भगवान नारायण को समर्पित है और इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। 

मंदिर का इतिहास और वास्तुकला


बिरला मंदिर पटना भव्य रुप से विस्तृत वास्तुकला में बनाया गया है। इस मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण मुख्य देवता है। मंदिर में शिव जी, गणेश जी, भगवान हनुमान, माता रानी, श्री कृष्ण की भी पूजा की जाती है। मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी व अन्य देवी-देवताओं की संगमरमर के पत्थर से तराशी गई सुंदर मूर्तियां स्थापित है। 

मंदिर के त्योहार 


बिरला मंदिर में जन्माष्टमी, दीपावली, शिवरात्रि नवरात्रि, अन्नकूट धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी का त्योहार पर मंदिर में भव्य सजावट की जाती है। इस दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

कैसे पहुंचे


हवाई मार्ग - यहां का निकटतम हवाई अड्डा पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी 10 किमी है। यहां से आप टैक्सी के द्वारा मंदिर पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग - पटना रेलवे स्टेशन शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन है। स्टेशन से बिरला मंदिर की दूरी लगभग 6 से 7 किलोमीटर है। यहां से आप टैक्सी के द्वारा मंदिर पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग - पटना के विभिन्न हिस्सों से अच्छी सड़के है। आप आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
मंदिर का समय - सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ये मंदिर खुलता है।
........................................................................................................
अनंग त्रयोदशी के दिन प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष उपाय

अनंग त्रयोदशी व्रत हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से प्रेम और दांपत्य जीवन के लिए महत्व रखता है।

नफरत की दुनिया में, हो गया जीना अब दुश्वार(Nafrat Ki Duniya Mein Ho Gaya Jeena Ab Dushwar)

नफरत की दुनिया में,
हो गया जीना अब दुश्वार,

नगर मे जोगी आया यशोदा के घर आया(Nagar Mein Jogi Aaya Yashoda Ke Ghar Aaya )

नगर मे जोगी आया,
भेद कोई समझ ना पाया।

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो (Nagri Ho Ayodhya Si, Raghukul Sa Gharana Ho)

नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang