Logo

भाद्रपद मास 2025 की पहली एकादशी

भाद्रपद मास 2025 की पहली एकादशी

Aja Ekadashi 2025: भाद्रपद मास की पहली एकादशी, सिद्धि योग में पड़ेगा यह मुहूर्त 

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पहली एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है। वर्ष 2025 में यह पवित्र तिथि ,19 अगस्त, मंगलवार को मनाई जाएगी। यह एकादशी न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि इस वर्ष यह सिद्ध योग और शिववास योग में आने के कारण और भी विशेष मानी जा रही है। शास्त्रों के अनुसार, सिद्ध योग में किया गया कोई भी धार्मिक कार्य अत्यंत फलदायी होता है।

अजा एकादशी तिथि और समय 

  • एकादशी तिथि प्रारंभ: 18 अगस्त, शाम 5:22 बजे
  • एकादशी तिथि समाप्त: 19 अगस्त, दोपहर 3:32 बजे
  • अजा एकादशी व्रत: 19 अगस्त 2025
  • पारण: 20 अगस्त 2025

इस दिन के व्रत और पूजा विधि का पालन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। जो लोग इस एकादशी का उपवास करते हैं, उन्हें व्रत का पारण नियत समय पर करना चाहिए। इस बार पारण 20 अगस्त को किया जाएगा।

शुभ योगों का महत्व 

अजा एकादशी पर इस बार सिद्ध योग और शिववास योग का संयोग बन रहा है। ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, सिद्ध योग में किए गए कर्म से सिद्धि प्राप्त होती है और शिववास योग शिव कृपा का सूचक है। ऐसे में यह एकादशी साधना, दान-पुण्य और भगवान विष्णु की आराधना के लिए अत्यंत उत्तम समय है।

अजा एकादशी का धार्मिक महत्व

अजा एकादशी को आत्मशुद्धि, पापमोचन और मोक्ष प्रदान करने वाली तिथि माना गया है। पद्म पुराण और अन्य ग्रंथों में उल्लेख है कि इस व्रत को करने से सभी पापों का नाश होता है और भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन उपवास करके भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को सांसारिक सुख, समृद्धि और वैभव प्राप्त होता है।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang