Logo

भाद्रपद माह 2025

भाद्रपद माह 2025

Bhadrapada Mahina 2025: इस दिन से शुरू हो रहा है भाद्रपद मास, जानें तिथि, महत्व, अनुष्ठान और क्या करें, क्या नहीं 

पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास, जिसे भादो भी कहा जाता है, यह महीना चातुर्मास का हिस्सा होने के कारण विशेष संयम और सत्कर्म करने के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसमें तपस्या, ब्रह्मचर्य और सात्विक आहार-विहार को अपनाना श्रेष्ठ माना गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे भव्य पर्व इसी माह में आते हैं। इसके अलावा हरतालिका तीज, राधाष्टमी और अनंत चतुर्दशी जैसे व्रतों से भी यह माह भक्ति-भावना से सराबोर रहता है।

10 अगस्त से प्रारंभ होगा भाद्रपद मास

वर्ष 2025 में भाद्रपद माह की शुरुआत 10 अगस्त से हो रही है और इसका समापन 7 सितंबर को होगा। यह मास विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। 

भाद्रपद मास का धार्मिक महत्व

भाद्रपद मास को पुराणों में पुण्यदायी और मोक्षदायक कहा गया है। यह वह समय है जब भक्त भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का स्मरण करते हैं और भगवान गणेश के स्वागत की तैयारियों में जुट जाते हैं। इस मास में व्रत, उपवास और जप-तप करने से मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और पारिवारिक सौहार्द की प्राप्ति होती है।

भाद्रपद माह ये काम अवश्य करें 

  • भगवान श्रीकृष्ण और श्री गणेश की पूजा और मंत्र जप करें
  • व्रत-उपवास करके आत्मशुद्धि की ओर अग्रसर हों
  • तुलसी, पीपल और शमी वृक्ष की पूजा करें
  • दान-पुण्य, खासकर अन्न, वस्त्र और जल का दान करें
  • सात्विक आहार लें और संयमित दिनचर्या अपनाएं
  • जमीन पर सोना और ध्यान-भजन में लीन रहना श्रेष्ठ माना जाता है

भाद्रपद माह में भूलकर भी न करें ये काम 

  • मांस-मदिरा का सेवन वर्जित है
  • बाल और नाखून काटना, शेविंग करना टालें
  • रात्रि भोजन न करें, विशेषकर व्रत वाले दिन

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang