Logo

गणपति स्थापना के यम-नियम

गणपति स्थापना के यम-नियम

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति स्थापना से पहले घर से बाहर करें ये चीजें, बना रहेगा बप्पा का आशीर्वाद

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर भारत के कई राज्यों में इसकी धूम अलग ही देखने को मिलती है। इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार, 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन घर-घर में बप्पा की स्थापना कर लोग पूरे 10 दिनों तक गणपति जी की सेवा और पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि बप्पा जहां विराजते हैं, वहां सुख-समृद्धि, सौभाग्य और खुशहाली का वास होता है।

लेकिन वास्तु शास्त्र और शास्त्रीय नियमों में गणपति स्थापना से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बताया गया है। घर की नकारात्मक ऊर्जा या अव्यवस्था, बप्पा की कृपा में बाधा बन सकती है। इसलिए स्थापना से पहले घर से इन चीजों को बाहर कर देना ही बेहतर है।

1. खंडित या पुरानी मूर्तियां न रखें

गणपति स्थापना के समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर में कोई भी खंडित (टूटी हुई) या बहुत पुरानी मूर्ति नहीं होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी मूर्तियां नकारात्मकता को आकर्षित करती हैं और घर में अशांति ला सकती हैं। अगर आपके पास पुरानी मूर्ति है, तो उसे श्रद्धापूर्वक बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कोई दोष नहीं लगता और घर का वातावरण भी पवित्र बना रहता है।

2. बेकार सामान और कबाड़ हटाएं

गणेश जी का आगमन घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के लिए होता है। ऐसे में अगर घर में बेकार सामान, टूटे-फूटे बर्तन या पुराना कबाड़ रखा है तो यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है। शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसे सामान को घर में रखने से दरिद्रता और दुर्भाग्य बढ़ता है। इसलिए बप्पा को लाने से पहले घर को कबाड़ मुक्त जरूर करें।

3. खराब घड़ी न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रुकी या खराब घड़ी रखना शुभ नहीं माना जाता। यह जीवन में रुकावट और दुर्भाग्य का प्रतीक है। गणपति जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं, इसलिए उनके आगमन से पहले इस तरह की अशुभ वस्तु को या तो घर से हटा दें या फिर उसे ठीक करवा लें।

4. पूजा-स्थल की सफाई पर ध्यान दें

गणपति जी की स्थापना जिस स्थान पर होनी है, वहां की पूरी तरह सफाई करें। पूजा-स्थल के पास जूते-चप्पल, गंदगी या कचरा बिल्कुल न रखें। शास्त्रों के अनुसार यह अपवित्रता का कारण बनता है और पूजा का फल कम कर देता है। इसके अलावा पूजा में चढ़ाए गए फूल या माला को कई दिनों तक यूं ही रखना भी वास्तु दोष माना जाता है। इन्हें समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।

5. टूटी-फूटी चीजों से बचें

घर में पड़ी टूटी कुर्सियां, बर्तन, दर्पण या फर्नीचर भी नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं। इन्हें घर से बाहर कर देने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। गणपति जी को ‘सिद्धि विनायक’ कहा गया है, यानी वे सफलता और सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसलिए घर में किसी भी तरह की टूटी-फूटी वस्तुएं उनके स्वागत में बाधा बन सकती हैं।

6. मन और वातावरण दोनों रखें पवित्र

गणपति स्थापना से पहले सिर्फ घर की सफाई ही नहीं, बल्कि मन की पवित्रता भी जरूरी है। बप्पा को घर में लाने से पहले परिवार के सभी सदस्य सकारात्मक सोच और आपसी प्रेम के साथ उनका स्वागत करें। माना जाता है कि जहां आपसी मतभेद और कलह रहती है, वहां भगवान गणेश ज्यादा समय तक ठहरते नहीं हैं।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang