Janmashtami 2025 Mantra: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व हर साल बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर भक्त भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि जन्माष्टमी का व्रत करने से सौभाग्य, समृद्धि और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस साल जन्माष्टमी का व्रत 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा और मंत्र जाप का खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। ऐसे में आइए जानते हैं, इस दिन किन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है।
अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो जन्माष्टमी के दिन धन-समृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का 11 बार जाप अवश्य करें।
कृं कृष्णाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा
यदि किसी दंपत्ति के वैवाहिक जीवन में तनाव या कोई परेशानी आ रही है, तो जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का 21 बार जाप करें और लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करें।
क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा
कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि, नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरू ते नम:
यदि किसी व्यक्ति के परिवार में विवाद या अशांति बनी हुई है, तो जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का 5 बार जाप करना शुभ माना जाता है।
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः