Logo

मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार

मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार

Margashirsha Month 2025: आस्था और पुण्य का महीना मार्गशीर्ष, जानिए इस माह के प्रमुख व्रत-त्योहार 

हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह का विशेष स्थान है। इसे भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं सर्वश्रेष्ठ महीना बताया है। शास्त्रों में कहा गया है कि मार्गशीर्ष के समान शुभ और पुण्यदायी कोई दूसरा मास नहीं है। इस पवित्र अवधि में भगवान श्रीकृष्ण और माता लक्ष्मी की आराधना करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है।

मार्गशीर्ष माह में स्नान, जप, तप, पूजा और दान करने का विशेष विधान है। प्रातःकाल सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने से न केवल दोषों से मुक्ति मिलती है बल्कि मन, शरीर और आत्मा की शुद्धि भी होती है। यह महीना सतयुग के आरंभ का प्रतीक माना गया है, इसलिए इसकी धार्मिक महत्ता और भी बढ़ जाती है। इस दौरान अनेक व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, जो आस्था, भक्ति और पुण्य के प्रतीक हैं। ऐसे में आइये जानते हैं मार्गशीर्ष माह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ेंगे। 

कब शुरू हो रहा मार्गशीर्ष मास 2025? 

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास की शुरुआत 06 नवंबर 2025, गुरूवार से होने जा रही है जो 04 दिसंबर 2025, गुरूवार के दिन समाप्त होगा। बता दें कि इसके ठीक अगले दिन यानि 05 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पौष मास की शुरुआत होगी। 

मार्गशीर्ष मास का धार्मिक महत्व 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग का आरंभ हुआ था। यही कारण है कि यह महीना इतना पवित्र और विशेष है। साथ ही भगवान श्री कृष्ण ने भगवद्गीता में कहा है कि "मासानां मार्गशीर्षोऽहम्", अर्थात वे महीनों में मार्गशीर्ष हैं। इस मास में श्री कृष्ण की विशेष साधना और आराधना की जाती है। साथ ही लक्ष्मी माता, तुलसी माता और भगवान विष्णु की पूजा करना भी शुभ और फलदायी माना गया है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। मान्यता ये भी है कि इस महीने में श्रद्धापूर्वक किए गए शुभ कर्मों से व्यक्ति के लिए स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं। 

मार्गशीर्ष मास 2025 प्रमुख व्रत और त्योहार 

  • 6 नवंबर 2025- मार्गशीर्ष मास प्रारंभ, मासिक कार्तिगाई
  • 8 नवंबर 2025- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
  • 11 नवंबर 2025- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 12 नवंबर 2025- कालभैरव जयंती, कालाष्टमी 
  • 15 नवंबर 2025- उत्पन्ना एकादशी
  • 17 नवंबर 2025- मण्डलाकाल पूजा प्रारम्भ, सोम प्रदोष व्रत
  • 18 नवंबर 2025- मासिक शिवरात्रि
  • 19 नवंबर 2025- दर्श अमावस्या
  • 24 नवंबर 2025- विनायक चतुर्थी 
  • 25 नवंबर 2025- विवाह पंचमी
  • 26 नवंबर 2025- सुब्रहमन्य षष्ठी, चम्पा षष्ठी, स्कन्द षष्ठी
  • 28 नवंबर 2025- मासिक दुर्गाष्टमी
  • 1 दिसंबर 2025 - गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
  • 2 दिसंबर 2025 - प्रदोष व्रत
  • 4 दिसंबर 2025 - दत्तात्रेय जयन्ती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्वाधान

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang