Logo

मासिक जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के नामों का जाप

मासिक जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के नामों का जाप

मासिक जन्माष्टमी पर करें श्रीकृष्ण के नामों का जाप, मिलेगा मनचाहा वर 

हीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाने वाली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह पर्व मुख्य जन्माष्टमी की तरह ही पुण्यफल देने वाला माना जाता है। 2025 में आषाढ़ मास की मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 18 जून, बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन भक्त उपवास, पूजन और मंत्र जाप के माध्यम से श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण के 108 नामों का करें जाप 

इस दिन श्रीकृष्ण के 108 पवित्र नामों का जाप अत्यंत लाभकारी माना गया है। इन नामों में ‘गोविंद’, ‘मधुसूदन’, ‘वासुदेव’, ‘कान्हा’, ‘रमण’, ‘मुरारी’, ‘घनश्याम’, ‘राधाकांत’ जैसे नाम सम्मिलित होते हैं।

जप करने से मन की शुद्धि होती है और मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। यह जाप तुलसी के समीप दीप जलाकर करना शुभ माना गया है।

तुलसी दल और खीर का लगाएं भोग 

भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी दल अति प्रिय है। इस दिन उन्हें खीर, माखन-मिश्री और तुलसी दल का भोग अर्पित करें। ऐसा करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

साथ ही, जिन दंपतियों को संतान की प्राप्ति की इच्छा हो, वे इस दिन ‘संतान गोपाल स्तोत्र’ का श्रद्धा से पाठ करें। यह स्तोत्र भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को समर्पित है और संतान प्राप्ति के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना गया है।

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी व्रत से होती सभी मनोकामनाएं पूर्ण

शास्त्रों के अनुसार, मासिक जन्माष्टमी व्रत से जन्म-जन्मांतर के पाप समाप्त होते हैं और श्रीकृष्ण की कृपा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। इस दिन विशेष रूप से कुछ प्रमुख मंत्र करना फलदायी माना गया है 

  • ॐ कृष्णाय नमः
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
  • ॐ देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
  • हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
........................................................................................................
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ(Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ।

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी (Dam Dam Damru Bajaye Mera Jogi)

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,

डमक डम डमरू रे बाजे (Damak Dam Damroo Re Baje)

डमक डम डमरू रे बाजे,
चन्द्रमा मस्तक पर साजे,

डमरू बजाया (Damru Bajaya)

मेरा भोला बसे काशी,
सारी उमर तेरी सेवा करुँगी,

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang